Word, Excel और Powerpoint की स्लाइड को अपने एंड्राइड मोबाइल में हिंदी में कैसे चलाये?

Word, Excel और Powerpoint की स्लाइड को अपने एंड्राइड मोबाइल में हिंदी में कैसे चलाये?
⬇⬇⬇⬇⬇⬇
सर्वप्रथम play store से WPS Office app डाउनलोड करें।

➡WPS Office app डाउनलोड करने के बाद इसमें पहले 2 या 3 बार पीडीऍफ़ या वर्ड फाइल खोलें।यदि इसका इस्तेमाल आप पहले से ही क्र रहे है तो ये फाइल खोलने की आवश्यता नही है।

➡इसके बाद आपके फ़ोन में माय फाइल या फाइल मेनेजर को ओपन करें।इसमें डिवाइस स्टोरेज और SD स्टोरेज का ऑप्शन आयगा।इसमें आपको केवल डिवाइस स्टोरेज को ओपन करें।

➡डिवाइस स्टोरेज को ओपन करके इसमें Fonts के नाम से एक फोल्डर बनाये।या पहले इसी नाम से एक फोल्डर बनाकर डिवाइस स्टोरेज को ओपन करके पहले बनाये गए फोल्डर को पेस्ट क्र दें।फोल्डर का नाम हिंदी में फ़ॉन्ट्स नही लिखें।इसे अंग्रेजी में Fonts ही लिखें।

➡अब इस Fonts वाले फोल्डर में हिंदी के फ़ॉन्ट्स जैसे devlysis ,krutidev 010 जैसे सबसे अधिक प्रयोग में आने वाले हिंदी फ़ॉन्ट्स को पेस्ट करें।
मतलब हिंदी के फ़ॉन्ट्स Devlysis ,और कृतिदेव 010 को Fonts वाले फोल्डर में डालें।

➡यदि आपके पास samsung और htc का मोबाइल है तो अब आपके फ़ोन में word और excel की फाइल में हिंदी आने लगेगी।परंतु आपके पास appo का मोबाइल है तो डिवाइस स्टोरेज को ओपन करने पर android के नाम से  एक न्य फोल्डर दिखाई देगा।इसे डिलीट करने पर आपके फ़ोन में WPS office अप्प में हिंदी आने लगेगी।
⚠⚠⚠⚠⚠⚠
नोट ध्यान रखें कि आपके फ़ोन में डिवाइस स्टोरेज के अलावा कहीं भी Fonts के नाम से कोई दूसरा फोल्डर नही होना चाहिए

😴😴😴😴😔
यदि फिर भी आपके फ़ोन में हिंदी नही आये तो दूसरा बड़ा तरीका⬇⬇⬇⬇

➡WPS Office को डाउनलोड करें।
➡My file या file manager को ओपन करें
➡इसमें android नामक फोल्डर को ओपन करें।data का विकल्प आयगा।
➡data को ओपन करें
➡cm.wps. moffice_eng ko open kren.
➡cache का विकल्प आयगा।
➡इस cache नामक ऑप्शन को ओपन करें।यहां  आपके द्वारा बनाया गया फोल्डर Fonts को मूव क्र दें।अब Fonts के नाम का फोल्डर डिवाइस स्टोरज में न होकर cache में ही होना चाहिए।
⏬⏬⏬⏬⏬⏬

नोट आपने पहले वाले तरीके में एंड्राइड नामक फोल्डर को डिलीट कर दिया था ।अतः हो सकता है कि कुछ समय के लिए यह फोल्डर गायब हो जाए।परंतु  कुछ समय बाद यह फोल्डर पुनः बन जाएगा।इसके लिए आप बार बार WPS app को खोलर्न तथा इसमें वर्ड और पीडीऍफ़ की फाइल खोलें।

⏬⏬⏬⏬⏬⏬
*यदि एंड्राइड नामक फोल्डर का ऑप्शन डिवाइस स्टोरेज में आ रहा है।इसे ओपन करने पर data और इससे आगे के कोई भी विकल्प नही आ रहे है तो आप क्रमशः ये फोल्डर मैन्युअली भी बना सकते है परंतु क्रम और छोटी व् बड़ी abcd में अंतर नही होना चाहिए।इनका क्रम निम्न प्रकार होगा।
▶▶▶▶▶
पहला फोल्डर Android इसको ओपन करके दूसरा फोल्डर data का होगा।
 data को ओपन करके तीसरा फोल्डर cn.wps.moffice_eng
को बनाये।अब इस फोल्डर को ओपन करके cache के नाम से नया फोल्डर बनाये।इस फोल्डर को ओपन करें।अब आपके द्वारा पहले बनाया गया फोल्डर Fonts को मूव कर दें या पेस्ट क्र दें परंतु डिवाइस स्टोरेज में पहले से मौजूद Fonts के नाम से फोल्डर को डिलीट कर दें।
 Fonts नामक फोल्डर में हिंदी के फ़ॉन्ट्स devlysis010 और कृतिदेव010 को डालें।
⏬⏬⏬⏬⏬⏬
यदि आपके पास ये devlysis010 और Krutidev010 नही है तो आप पहले इसे नेट से डाउनलोड कर लें या अपने लैपटॉप या पर्सनल कंप्यूटर से लें ले।
⏬⏬⏬⏬⏬
फिर भी आपको नही मिले तो आप मेरी मेल ID  vinodbudaniachem@gmail.com पर मेल कर सकते है या मेरे पर्सनल नंबर पर व्हाट्स एप्प पर आप अपनी मेल ID भेज सकते है जहां मैं आपको हिंदी के 10 फ़ॉन्ट्स जो ज्यादा काम में आते है ।सेंड कर दूंगा।
🌷एक छोटा सा प्रयास🌷

प्रस्तुतकर्त्ता:-विनोद कुमार बुडानिया व.अ.
रा आ उ मा वि अड़सिसर तहसील सरदारशहर जिला चूरू।
            🌹धन्यवाद🌹
 👬📚एज्युकेशन न्यूज़ ग्रुप📚👭

शिक्षा विभाग की समस्त खबरों और शैक्षिक समस्य़ा समाधान के लिए Download The App ARJ GURU from Playstore अब हर खबर Live🔰
🌹⚜▂▄▅▆▇█⬇█▇▆▅▄▂⚜🌹
ARJ GURU App Download करने के लिए
                यहा 👇 क्लिक 👇 करें
  https://tinyurl.com/ARJ-GURU-APP
█▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄█ 
  ▀▄▀▄▀ www.arjguru.com ▀▄▀▄▀

ARJ GURU वेब पेज पर आपका हार्दिक स्वागत है |

हमारी बेहतर सेवाओं के लिए हमारा एंड्राइड एप इनस्टॉल करें - Click Here या हमारी वेबसाइट पर ब्राउज़ करें - Click Here

विभिन्न ऑनलाइन प्रोसेस को आसानी से समझने के लिए हमारे YouTube चैनल ARJ GURU को सब्सक्राइब करें - Click Here

ARJ GURU टीम हमेशा आपकी निःशुल्क सेवा के लिए प्रयासरत है, यदि आप भी हमारी टीम में जुड़कर सेवा देना चाहते हैं तो अभी Whats app पर सम्पर्क करें  अलतीफ़ अली सर , साहिल सर

आप हमें निम्न सोशल एकाउंट्स पर भी फॉलो कर सकते हैं –