FREE TEXT BOOK(FTB) की एंट्री शाला दर्पण पर कैसे करें?

FREE TEXT BOOK(FTB) की एंट्री शाला दर्पण पर कैसे करें?
शाला दर्पण पर FREE TEXT BOOK(FTB) की एंट्री स्कूल लॉगिन के अंदर SCHEME टैब में फ्री टेक्स्ट बुक (FREE TEXT BOOK) में करनी है।
नोडल एवं स्कूल लॉगिन दो प्रकार की एंट्री की जानी है
👉नोडल पर BOOK की डिमांड की जा चुकी हैं, यहाँ बुक्स प्राप्त होने के बाद कि एंट्री के बारे में बताया जा रहा हैं।
FREE TEXT BOOK पर क्लिक कीजिए
आपको निम्न ऑप्शन दिखाई देंगे👇👇
👉 FTB New Demand By Nodal(नोडल हेतु)
👉 FTB New Received By Nodal(नोडल हेतु)
👉 FTB New Distribution By Nodal(नोडल हेतु)
👉 FTB New Profile (स्कूल हेतु)
👉 FTB New Received By School(स्कूल हेतु)
👉 New Distribution By School(स्कूल हेतु)
👉जहाँ नोडल लिखा हुआ है उनकी एंट्री नोडल स्कूल से होगी।
👉सर्वप्रथम FTB New Demand By Nodal पर क्लिक करते है
यहाँ से बुक्स की डिमांड ऑनलाइन की जा चुकी है, क्लास एवम सब्जेक्ट के अनुसार बुक्स डिमांड करने का कार्य यहाँ से किया जाएगा।
अभी बुक डिमांड को लॉक किया हुआ है।
( डिमाण्ड ऑनलाइन करने हेतु मुख्य बिंदु- 1. PEEO पंचायत नोडल क्षेत्र के समस्त प्रारम्भिक (PS/UPS) व माध्यमिक शिक्षा (Sec./Sr.Sec.) के विद्यालय की कक्षा व पुस्तक वार डिमांड भरें|(संस्कृत व अन्य विद्यालयों को छोडकर) |2. शहरी FTB नोडल विद्यालय अपने परिक्षेत्र (CBEO कार्यालय द्वारा मैप्ड) समस्त प्रारम्भिक (PS/UPS) व माध्यमिक शिक्षा (Sec./Sr.Sec.) के विद्यालय की कक्षा व पुस्तक वार डिमांड भरें|(संस्कृत व अन्य विद्यालयों को छोडकर) | 3. किसी पुस्तक की डिमांड गलत प्रविष्ट होने की स्थिति में Reset बटन पर क्लिक करें | 4. किसी पुस्तक की डिमांड शून्य होने की स्थिति में पुस्तक डिमांड फील्ड को रिक्त सेव करें|(शून्य न भरें) | 5. नोडल डिमांड lock होने की स्थिति में सम्बन्धित जिले के सहा. निदेशक, CDEO कार्यालय के लॉग इन से अनलॉक करावे | )
👉अब बुक्स विद्यालय(नोडल) में प्राप्त हो चुकी है उनकी एंट्री FTB New Received By Nodal के अंदर करनी है जिसमे पिछले सत्र की नई शेष बुक की एंट्री एवम इस सत्र में प्राप्त की गयी नई बुक की एंट्री करनी है।
कोई भी कॉलम खाली नही छोड़े जहाँ कोई एंट्री नही करनी वहां 0(शून्य) भरें।
बुक्स की संख्या एवम बुक्स का नाम मिलान कर संख्या भर कर SAVE ALL पर क्लिक करें।
👉 अगली स्टेप नोडल द्वारा फॉलो करनी है👇
FTB New Distribution By Nodal
पर क्लिक कर अपने अधीनस्थ स्कूलो को बुक्स डिस्ट्रीब्यूट करनी है
FTB के अंदर 2 बुक ग्रुप है
➡ 1-8
➡ 9-12
ग्रुप सेलेक्ट कर स्कूल का नाम सेलेक्ट कर बुक्स की संख्या फीड कर SAVE ALL कीजिये।
अब स्कूल निम्न स्टेप्स फॉलो करें 👇👇
सबसे पहले स्कूल लॉगिन कर FREE TEXT BOOK पर क्लिक कीजिए जो आपको SCHEMES के अंदर मिलेगा
अब
FTB New Profile पर क्लिक कीजिए
एवम अपने स्कूल के अंदर चलने वाली बुक के सामने चेक बॉक्स के अंदर क्लिक कीजिए।
SAVE ALL कीजिये
आपकी प्रोफाइल तैयार हो गयी है।
(नोट - 1. विधार्थियों को पुस्तको के वितरण से पूर्व विद्यालय में संचालित पुस्तको का चयन किया जाना अनिवार्य है | 2. विधार्थियों को पुस्तक वितरण के बाद पुस्तक को remove किया जाना संभव नही होगा |)
👉 प्रोफाइल तैयार होने के बाद स्कूल को प्राप्त बुक्स की एंट्री की जानी है जिसके लिए आप
FTB New Received By School पर क्लिक कीजिए।
नोडल से आपको प्राप्त बुक्स की संख्या क्लास वाइस एवम सब्जेक्ट वाइस फीड कर save all करें।
(नोट - 1. कक्षावार पुस्तके प्रदर्शित नही होने की स्तिथि में FreeTextBooks Profle में पुस्तक का चयन करे | 2. कॉलम C1 में प्रविष्ट की जाने वाली नोडल से प्राप्त नई पुस्तको की संख्या की प्रविष्टि ,नोडल से ऑनलाइन विद्यालय को पुस्तके issued किये जाने के उपरांत ही किया जाना संभव होगा| (नोडल से ऑनलाइन पुस्तके issued किये जाने पर ही निर्धारित कॉलम में ऑनलाइन प्रदर्शित होती रहेगी | )
👉 LAST STEP
बच्चो को बुक्स डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए
New Distribution By School पर क्लिक कीजिए
संख्या भर कर सेव कीजिये।
(नोट -1. विधार्थियों को पुस्तको के वितरण से पूण से पूर्व गत सत्र की अवितरित नई/ विधार्थियों से प्राप्त पुर्व विद्यालय में संचालित पुस्तको का चयन किया जाना अनिवार्य है | 2. विधार्थियों को पुस्तको के वितररानी /नोडल से वर्तमान सत्र में प्राप्त नई , नि:शुल्क पाठ्य पुस्तको की संख्या की प्रविष्टि कॉलम A, B व C में किया जाना अनिवार्य है |3. कक्षावार पुस्तके प्रदर्शित नही होने की स्तिथि में FreeTextBooks Profle में पुस्तक का चयन करे)
महत्वपूर्ण बातें
Book के 2 ग्रुप हैं
👉1-8(1से5 वाले स्कूल के लिए भी ये ही ग्रुप सेलेक्ट करना है)
👉9-12(9-10 ओर 9-12 वाले स्कूल के लिए ये ग्रुप सेलेक्ट करना है।

कोई भी कॉलम खाली नही छोड़े वेबसाइट लॉगआउट हो जाएगी कुछ संख्या नही भरनी वहा 0 भरें।

फीडिंग करते समय कोई गलती हो जाये तो RESET कर उस डेटा को संशोधित किया जा सकता है


शिक्षा विभाग की समस्त खबरों और शैक्षिक समस्य़ा समाधान के लिए Download The App ARJ GURU from Playstore.  अब हर खबर Live Click Here 

ARJ GURU वेब पेज पर आपका हार्दिक स्वागत है |

हमारी बेहतर सेवाओं के लिए हमारा एंड्राइड एप इनस्टॉल करें - Click Here या हमारी वेबसाइट पर ब्राउज़ करें - Click Here

विभिन्न ऑनलाइन प्रोसेस को आसानी से समझने के लिए हमारे YouTube चैनल ARJ GURU को सब्सक्राइब करें - Click Here

ARJ GURU टीम हमेशा आपकी निःशुल्क सेवा के लिए प्रयासरत है, यदि आप भी हमारी टीम में जुड़कर सेवा देना चाहते हैं तो अभी Whats app पर सम्पर्क करें  अलतीफ़ अली सर , साहिल सर

आप हमें निम्न सोशल एकाउंट्स पर भी फॉलो कर सकते हैं –