विद्यालय अवलोकन चैकलिस्ट

*‌विद्यालय अवलोकन चैकलिस्ट*
⤵⤵⤵
*1. शालादर्पण का अपडेशन ( सत्य सूचनाओं के साथ)*
*2.शालादर्पण से विद्यालय इंफ्रास्ट्रक्चर की प्रति निकालकर तदनुसार भौतिक सत्यापन करना ।*
*3.राजीव गांधी कैरियर गाइडेंस पोर्टल की समीक्षा*
*4.शालासिद्धी की समीक्षा*
*5.यूडाईस प्लस की समीक्षा*
*6.शौचालय एवं मूत्रालय सहित समस्त विद्यालय की साफ सफाई  का निरीक्षण*
*7.मिड डे मील, अन्नपूर्णा दग्धयोजना और रसोईघर का निरीक्षण*
*8.विद्यार्थियों के स्वास्थ की सुरक्षा हेतु संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा*
*9.विद्यालय का टाइम-टेबल* *(कक्षावार एवं अध्यापकवार)*
*10.कार्मिक उपस्थिति पंजिका निरीक्षण*
*11.अध्यापक डायरी*
*12.संस्थाप्रधान डायरी*
*13.छात्र उपस्थिति रजिस्टर का संधारण*
*14.क्या विद्यालय के संस्था प्रधान द्वारा समस्त सूचनाएं समय पर सत्य तथ्यों के साथ CBEO/DEO/CDEO/अन्य उच्च अधिकारियों को उपलब्ध कराई जा रही है?*
*15.विद्यार्थियों का ड्रेस अप और अनुशासन ।*
*16.विद्यार्थियों का पढ़ाई का स्तर, होम वर्क चैक किया जाना, कितना पाठ्यक्रम हुआ है? और गुणात्मक शिक्षण ।*
*17. CCE/SIQE की समीक्षा*
*18.पुस्तकालय की व्यवस्था*
*19. कार्यालय के कार्य:- विकास कोष/ छात्रकोष/ मिड डे मील कैश बुक आदि ।*
*20. SDMC रजिस्टर, SMC रजिस्टर, PTM रजिस्टर और बालसभा रजिस्टर का निरीक्षण ।*
*21.छात्रवृत्ति की समीक्षा ।*
*22.नामांकन :- गतवर्ष कितना था,? अब कितना है ? नामांकन अभिवृद्धि के लिए किये गये प्रयास ।*
*23.परीक्षा परिणाम:- गतवर्ष कितना था? इस वर्ष के लिए क्या प्रयास किये जा रहे हैं? इस संदर्भ में प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों की समन्वित कार्य की समीक्षा ।*
*24.अक्षय पेटिका,शिकायत पेटिका, गरीमा पेटिका,दर्पण और स्टाफ का फोटो सहित विवरण ।*
*25.बालिका शिक्षा और सुरक्षा हेतु किये जा रहे विशिष्ट प्रयास ।*
*26. विद्यार्थियो के आधार कार्ड ।*
*27. SDMC का पैन कार्ड और 80G*
*28.पानी की टंकी आदि का निरीक्षण।*
*29.उजियारी ग्राम पंचायत ।*
*30. ग्राम पंचायत साक्षरता प्रभारी के रूप में पीईईओ के द्वारा किये जा रहे कार्य की समीक्षा ।*
*31.स्काउट गाइड/ NCC/NSS/ SMART ROOM आदि की समीक्षा*
*32.विद्यालय की ICT लैब की वस्तु स्थिति और उसका विद्यार्थी हित में प्रयोग और विज्ञान लैब की समीक्षा ।*
*33.विद्यालय विकास योजना।*
*34.वृक्षमित्र अभियान।*
*35.खेलकूद में PTI/प्रभारी शिक्षक द्वारा किये जा रहे कार्य की समीक्षा। क्या विद्यार्थी कहीं डिस्ट्रिक लेवल/स्टेट लेवल खेलकूद इवेन्ट में भाग ले रहे हैं?*
*36.विद्यालय में कक्षाशिक्षण के दौरान मोबाइल प्रतिबन्धता है या नही ।*
*37. समस्त शिक्षकों और शालादर्पण प्रभारी  को मोटिवेशन ताकि शिक्षण व्यवस्था मे सुधार के साथ समस्त सूचनाएं समय पर शालादर्पण पर अपडेट रहें ।*
*38.भामाशाह के सहयोग से भौतिक विकास करवाये जाने हेतु मोटिवेशन और किये जा रहे कार्यों की समीक्षा ।*
*39. आंगनबाड़ी समन्वय*
*40. क्या कर्मचारी सीएल आदि स्वीकृत कराकर मुख्यालय छोड़ते हैं या स्वेच्छा से ?*
*41. विद्यालय को सामुदायिक केन्द्र के रूप में स्थापित किये जाने हेतु प्रयासों की समीक्षा ।

न्य शैक्षिक ख़बरों के लिए ARJ GURU APP डाउनलोड करें click here