NPS की राशि किसी कारण से Mature होने से पहले ऑनलाइन Withdrawal कैसे करें???

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

प्रश्न:- NPS की राशि Higher Education, Constraction ,Marriage या अन्य किसी कारण से Mature होने से पहले  ऑनलाइन Withdrawal कैसे करें???
🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻

उत्तर:-सर्प्रथम नीचे दी गई  साइट पर जाएं।

https://cra-nsdl.com/CRA/

⬇⬇⬇⬇⬇⬇⬇⬇

1⃣केवल Subscriber मे यूजर ID में 12 अंकों का PRAN न भरें।
⬇⬇⬇⬇⬇⬇⬇⬇

2⃣पासवर्ड भरें।
⬇⬇⬇⬇⬇⬇⬇⬇

3⃣कैप्चा के रूप में दी गई संख्या की गणना भरके Submit करें ।
🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔

नोट पासवर्ड याद नही है तो फॉरगेट पासवर्ड की सहायता से पासवर्ड रिसेट करें।

🏅🏅🏅🏅🏅🏅🏅🏅
Transact Online में से सबसे नीचे का विकल्प
 ➡
Withdrawal को चुनें
➡ Partial Withdrawal from Tier 1
 को सेलेक्ट करें।
 ➡ intiate Withdrawal Condition को

Submit करें।
🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻

एक नई टैब ओपन होगी।जिसमें आपकी जमा राशि सहित आपका विवरण होगा।इसमे नीचे की तरफ

Perecntage to be Withdrawal
 के ऑप्शन में से आप 1 प्रतिशत से अधिकतम 25 प्रतिशत तक की राशि निकाल सकते है।
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

केवल आपके द्वारा जमा राशि मे से न कि  गवर्नमेंट के द्वारा जमा 10 प्रतिशत राशि मे से

Withdrawal Reason
 में से किसी एक विकल्प को चुनकर Submit कर दें।
🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻

इसके बाद एक नई टैब में आपकी मिलने वाली राशि आपका एकाउंट नंबर की detail और आपकी मेल ID और मोबाइल नंबर दिखाई देंगे।इनमे आप अपनी मेल ID और मोबाइल नंबर CHANGE कर सकते है।यदि ऊपर का सम्पूर्ण विवरण सही हो तो Confirm कर देवें।NPS की राशि सीधे डिजिटल ही आपके एकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी।
📢📢📢📢📢📢📢

शिक्षा विभाग की समस्त खबरों और शैक्षिक समस्य़ा समाधान के लिए Download The App ARJ GURU from Playstore.  अब हर खबर Live Click Here 

ARJ GURU वेब पेज पर आपका हार्दिक स्वागत है |

हमारी बेहतर सेवाओं के लिए हमारा एंड्राइड एप इनस्टॉल करें - Click Here या हमारी वेबसाइट पर ब्राउज़ करें - Click Here

विभिन्न ऑनलाइन प्रोसेस को आसानी से समझने के लिए हमारे YouTube चैनल ARJ GURU को सब्सक्राइब करें - Click Here

ARJ GURU टीम हमेशा आपकी निःशुल्क सेवा के लिए प्रयासरत है, यदि आप भी हमारी टीम में जुड़कर सेवा देना चाहते हैं तो अभी Whats app पर सम्पर्क करें  अलतीफ़ अली सर , साहिल सर

आप हमें निम्न सोशल एकाउंट्स पर भी फॉलो कर सकते हैं –