शाला दर्पण पर परीक्षा परिणाम से सम्बंधित ध्यान रखने योग्य बिन्दु

शाला दर्पण पर परीक्षा परिणाम से सम्बंधित ध्यान रखने योग्य बिन्दु:-

1. यदि विद्यालय ने मासिक उपस्थिति पूर्व में प्रविष्ट की हैं तो 29 अप्रैल तक की गणना करके UPDATE ATTENDANCE MODULE में दिखा दी गई | अब किसी को संशोधन करना है या सम्पूर्ण उपस्थिति प्रविष्ट करनी है को केवल UPDATE ATTENDANCE MODULE में ही करनी होंगीं |

2. यदि अंकतालिका / ग्रीनशीट में RANK/ RESULT DATE दिखाई नहीं दे तो एक बार पुनः ग्रीनशीट को PROCESS करके LOCK करें |

3. यदि विद्यार्थी के संस्कृत विषय दिखाई नहीं देवे तो (i) प्रपत्र-7A में संस्कृत विषय का चयन करें (ii) प्रपत्र -5 में उस विद्यार्थी का DATA एक बार SAVE करें (iii) संस्कृत की किसी एक परीक्षा के अंक पुनः SAVE करें |

4. वोकेशनल के अंकों की प्रविष्टी करनी है किन्तु वोकेशनल की अंक तालिका का प्रिन्ट लेने से पहले GREENSHEET को LOCK अवश्य करें उसके बिना प्रिन्ट नहीं आएगा |

5. यदि कोई विद्यार्थी पूर्व में दिखाई दे रहा था किन्तु अब आपके DATA में नहीं आ रहा और आपके विद्यालय में अध्यनरत है तो उसका पूर्व SR पर प्रवेश करें|

6. किसी विद्यार्थी के पोर्टल से निकले परिणाम पर कोई सन्देह हो तो कृपया एक बार परीक्षा नियमावली जरुर देख लेवें, बिना सोचे सोशल मीडिया पर MARKSSHEET किसी विद्यार्थी की नहीं डाले |

7. यदि कक्षा 9 के आपके विद्यालय के सभी विद्यार्थी FAIL दिखाई गए हैं तो हो सकता है आपने SOCIAL USEFUL PROJECTS के अंक प्रविष्ट नहीं किए हों , उत्तीर्ण होने के लिए 36% के साथ वार्षिक परीक्षा में 20 % अंक आवश्यक है,पूरक होने के लिए 25% अंक आवश्यक है |

8. विषय-अध्यापक मैपिंग आवश्यक रूप से करें |

9. यदि किसी कक्षा की GREENSHEET के लिए कोई PROCESS का ऑप्शन नहीं आ रहा तो एक बार जाँच लेवें कि किसी विद्यार्थी को ROLL NO में कोई SPECIALCHARACTER तो नहीँ भर रखा हैं |

10. परीक्षा परिणाम की विभिन्न रिपोर्ट्स विद्यालय के लॉग इन पर जल्दी ही उपलब्ध हो जाएँगी|

शिक्षा विभाग की समस्त खबरों और शैक्षिक समस्य़ा समाधान के लिए Download The App ARJ GURU from Playstore अब हर खबर Live🔰
🌹⚜▂▄▅▆▇█⬇█▇▆▅▄▂⚜🌹
ARJ GURU App Download करने के लिए
                यहा 👇 क्लिक 👇 करें
  https://tinyurl.com/ARJ-GURU-APP
█▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄▄█ 
  ▀▄▀▄▀ www.arjguru.com ▀▄▀▄▀

ARJ GURU वेब पेज पर आपका हार्दिक स्वागत है |

हमारी बेहतर सेवाओं के लिए हमारा एंड्राइड एप इनस्टॉल करें - Click Here या हमारी वेबसाइट पर ब्राउज़ करें - Click Here

विभिन्न ऑनलाइन प्रोसेस को आसानी से समझने के लिए हमारे YouTube चैनल ARJ GURU को सब्सक्राइब करें - Click Here

ARJ GURU टीम हमेशा आपकी निःशुल्क सेवा के लिए प्रयासरत है, यदि आप भी हमारी टीम में जुड़कर सेवा देना चाहते हैं तो अभी Whats app पर सम्पर्क करें  अलतीफ़ अली सर , साहिल सर

आप हमें निम्न सोशल एकाउंट्स पर भी फॉलो कर सकते हैं –