SBI ग्राहक बिना बैंक जाए अपना आधार कार्ड नम्बर, बैंक अकाउंट से लिंक करें 2स्टेप

SBI ग्राहक बिना बैंक जाए अपना आधार कार्ड नम्बर, बैंक अकाउंट से ऐसे लिंक करें 👇

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

यदि आपका “स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया” में बैंक खाता है, तो आधार कार्ड से पेमेंट करने की सुविधा प्राप्त करने के लिए आपको अपना आधार कार्ड नम्बर बैंक खाते के साथ लिंक करवाना होगा।

भारत सरकार द्वारा हाल ही में AEPS यानी “आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम” के लॉंच होने के बाद आप अपने बैंक खाते को आधार से जोड़ कर किसी भी स्थान पर अपने फ़िंगर प्रिंट आधारित आधार कार्ड वेरिफ़िकेशन से बिना डेबिट कार्ड के भी पेमेंट करने की सुविधा प्राप्त कर सकते है।
आइए जानते है कि एसबीआई ग्राहकों के लिए बिना बैंक जाएँ आधार कार्ड को अपने  बैंक खाते के साथ लिंक करने की क्या प्रक्रिया है।
SBI बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने का तरीक़ा

1. SMS के माध्यम से अपना आधार बैंक अकाउंट से लिंक करें:

इसके लिए आपका मोबाइल नम्बर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए
अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से निम्न SMS करना होगा
SMS में लिखें

UID <स्पेस> आधार नम्बर <स्पेस> अकाउंट नम्बर

और इसे भेज दें इस नम्बर पर

567676

जैसे
UID 12345678901234 61061161256

SEND 567676

इसके बाद आपको अपने मोबाइल पर आधार कार्ड के बैंक अकाउंट के साथ लिंक होने की पुष्टि के लिए संदेश प्राप्त होगा।

यदि आपका मोबाइल बैंक खाते से लिंक नहीं है, तो आपको उसके लिए भी संदेश मिल जाएगा।

2. ATM के माध्यम से करें आधार नम्बर बैंक खाते से लिंक

यदि आप चाहें तो किसी भी SBI ATM पर जाकर भी अपने बैंक खाते में आधार कार्ड को लिंक करवा सकते है, इसके लिए:
ATM मशीन में अपना ATM कार्ड और PIN डालें

उपलब्ध मेन्यू में “Service – Registrations” पर क्लिक करने

फिर “Aadhaar Registration” पर क्लिक करें

“Account type (Savings/Checking) ” चुनें

इसके बाद अपना “आधार नम्बर” डालें, (एक बार पुनः डालने को कहा जाएगा)

इसके बाद आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक हो जाएगा
टीम एजुकेशन न्यूज़ ग्रूप
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷☝🌷🌷🌷☝

यू ट्यूब वीडियो आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करने का 👇👇👇👇👇👇👇

https://youtu.be/YySphxFN2cE

🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे ब्लॉग को सबस्क्राइब करे

शैक्षिक समस्याओं के समाधान हेतु हमे कॉमेंट बॉक्स मे अपनी समस्या लिखे !