सभी विद्यालयों मे बाल संरक्षण और सुरक्षा के उचित दिशा निर्देश और बेड टच और गुड टच निर्देश

सभी विद्यालयों मे बाल संरक्षण और सुरक्षा के उचित दिशा निर्देश और बेड टच और गुड टच निर्देश PDF मे 👇👇
निदेशक माध्यमिक शिक्षा,राजस्थान बीकानेर के जारी आदेश के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

DOWNLOAD HERE

*जिन पर आपको गौर करना है ।*

👉🏻शौचालय सुनसान स्थान पर ना हो ।
👉🏻छोटी उम्र के विद्यार्थियों को good touch and bad touch के सम्बंध में जानकारी दी जावे ।
👉🏻प्रत्येक अभिभावक का दूरभाष नम्बर उपस्थिति रजिस्टर में बालक के नाम के साथ अंकित हो ।
👉🏻अधिकतम 40 -40 विद्यार्थियों के समूह बनाये जावे तथा प्रत्येक समूह में एक अध्यापक को उनका स्कूल अभिभावक(मार्गदर्शक शिक्षक) नियुक्त किया जावे ।
👉🏻प्रत्येक विद्यालय में तीन सदस्यी सतर्कता समिति का गठन किया जावे जिसमे एक महिला हो
👉🏻कक्षा शिक्षक विद्यालय के प्रारम्भ,मध्यान्ह,समापन पर यह ध्यान रखे कि कक्षा में विद्यार्थी अकेला तो नही ।
👉🏻विद्यार्थी अंतराल अवधि में ही लघुशंका हेतु जावे । यदि इसके अतिरिक्त अवधि में जाता है तो यह ध्यान रखा जावे कि वो नियत समय मे लौट आया/आई ।अगर शौचालय दूर है तो विद्यार्थी पर दृष्टि रखी जाए ।
👉🏻विद्यार्थी के व्यवहार में आकस्मिक परिवर्तन पर संस्थाप्रधान एवँ अभिभावक को सूचित करें ।
👉🏻कक्षा 1 से 5 के बालकों पर विशेष ध्यान रखा जावे । बड़ी कक्षा के विद्यार्थियों के साथ अधिक संगति करने पर पैनी दृष्टि रखी जावे ।
👉🏻 विस्तृत जानकारी व दिशा निर्देश हेतु देखें निदेशक मा0शि0रा0बीकानेर का बाल संरक्षण आदेश
❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌
*अति महत्वपूर्ण*👇🏻👇🏻
महिला और बाल विकास मंत्री ने कहा कि माता-पिता, अभिभावकों तथा शि‍क्षकों को बच्‍चों और उनके व्‍यवहार के प्रति सतर्क रहना चाहिए और किसी भी संदेहास्‍पद स्थिति की सूचना फौरन चाइल्‍ड लाइन नंबर 1098 और पोक्‍सो ई-बॉक्‍स पर दी जानी चाहिए। पोक्‍सो ई-बॉक्‍स का लिंक इस प्रकार है:
⤵⤵⤵⤵

Link: http://www.ncpcr.gov.in/user_complaints.php   

🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे ब्लॉग को सबस्क्राइब करे

शैक्षिक समस्याओं के समाधान हेतु हमे कॉमेंट बॉक्स मे अपनी समस्या लिखे !