मेडीक्लेम का फायदा लेने के लिए प्रारम्भ  से क्या प्रक्रिया अपनानी होगी,पूरी प्रोसेस यहाँ

मेडीक्लेम का फायदा लेने के लिए प्रारम्भ  से क्या प्रक्रिया अपनानी होगी,पूरी बताने की चेष्टा करे 👇
*👉🏽सर्वप्रथम आपका मेडिक्लेम कार्ड बना हुआ होना चाहिए*
*👉🏽जिस हॉस्पिटल से स्वास्थ्य लाभ ले रहे है वो मेडिक्लेम हॉस्पिटल्स की लिस्ट में होना चाहिए*
*👉🏽हॉस्पिटल में अपने मेडिक्लेम कार्ड की फोटो कॉपी submit करवा दें*
*👉🏽सभी bills,रिपोर्ट्स आदि को सुरक्षित रखे क्योंकि इसी के आधार पर आपका मेडिक्लेम बिल बनेगा*
*👇🏽स्वास्थ्य लाभ के पश्चात*
*👉🏽आपको 2 पेज का फॉर्म मेडिक्लेम फॉर्म भरना होगा जिसमें सभी डिटेल्स भर लें*
*👉🏽हॉस्पिटल डिपार्टमेंट आपको सभी bills, रिपोर्ट पर डॉक्टर्स के sign with seal लगाकर,फॉर्म पर भी वेरीफाई करेंगें और डिस्पेच रजिस्टर में एंट्री कर आपको दे देंगे*
*👉🏽इस फॉर्म को अपने DDO से भी वेरीफाई करवाना है*
     *👇🏽ऑनलाइन प्रक्रिया*👇🏽
*👉🏽आपकी sso id होनी चाहिए*
Link ओपन करें
*👉🏽 GIF  ➡ Transation  ➡ RAJmediclaim को select करें*
*यहाँ आपको निम्न ऑप्शन्स मिलेंगे*⬇⬇
1.Employee details
2.patient detail(यहां आपको पेसेंट का नाम सेलेक्ट करना है व् अन्य detail fill करनी है
नोट-जिस family मेंबर का ट्रीटमेंट करवाया है उसका नाम आपकी sso id में होना चाहिए यदि आपके मेडिक्लेम कार्ड में उनका नाम है और यहां show नही हो रहा है तो अपने ddo से add करवा लें)
3.Hospitalization details
(इसमे आपको सम्बंधित हॉस्पिटल को सेलेक्ट करना है और अन्य डिटेल्स भी भरनी है)
4.Expenditure detail
(इसमे आपको claim amount भरनी है ध्यान रहे जितने के bills है उतनी ही amount भरें)
5.Payment details
6.Bank details
7.Upload document
(इस को ओपन करने पर आपको आवश्यक डोक्युमेटन्स की लिस्ट मिलेगी जिसके आगे चेक बॉक्स बना हुआ है आप जिस चेक बॉक्स को क्लिक करेंगे browse ओपन होगा और सम्बंधित फाइल को सेलेक्ट कर upload कर दे ये प्रक्रिया सभी डाक्यूमेंट्स के लिए दोहराएं
नोट-निश्चित size की ही JPG या PDF फाइल अपलोड होगी (अगर अपलोड बड़े साइज की फाइल करेंगे तो error show होगा की इतने साइज की ही फाइल upload कर सकते है)
*👉🏽अब  SUBMIT कर दें*
*आपके मोबाइल पर मेडिक्लेम नम्बर और ddo को फॉरवार्डिंग का msg आ जायेगा* *इसकी detail आप pending टास्क और my transaction में show करेगा*
*अब अपने ddo से सम्पर्क कर आगे फॉरवर्ड करवाएं और अपने ओरिजनल फॉर्म और bills sipf ऑफिस भेज दें
मेडीक्लेम की समस्त जानकारी Video में देखने के लिए नीचे वाले लिंक पर क्लिक करें 
https://www.youtu.be/QA6vDSQKtRg

लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे ब्लॉग को सबस्क्राइब करे
शैक्षिक समस्याओं के समाधान हेतु हमे कॉमेंट बॉक्स मे अपनी समस्या लिखे !