Pay Manager Vetan Slip सरकारी कर्मचारी - शिक्षक ऑनलाइन वेतन स्लिप प्राप्त करना सीखे

🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻
Pay Manager Vetan Slip सरकारी कर्मचारी - शिक्षक ऑनलाइन वेतन स्लिप प्राप्त करना सीखे 3 साधारण स्टेप्स में 👁👁👁👁👁👁👁👁👁
🔺🔺🔺🔺🔺🔺🔺🔺🔺🔺🔺

राजस्थान के सरकारी कर्मचारी अपने वेतन की स्लिप व डिटेल प्राप्त करने के लिए  निम्न 3 स्टेप्स को फॉलो करे🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

StepA

Pay Slip प्राप्त करने के लिए Pay Manager की साईट  http://Paymanager2.raj.nic.in  पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करें।*
1.यूजर नाम में अपना employee id लिखे।

(अगर आपके पास एम्प्लोयी आईडी नही हैं तो पहले अपनी Employee Id प्राप्त करे। यहाँ पर Employee name as sahil +Father Name +Dob date Of Appointment व DOB दोनों में से एक लिखे )

2.पासवर्ड में अपना बैंक खाता नंबर लिखे या अपनी dob लिखे जैसे अगर 20 अक्टूबर 1988 हैं तो पासवर्ड में  20101988 लिखें । फिर भी अगर पासवर्ड नही लगे तो पे मैनेजर की साईट पर दिए हुए हेल्पलाइन नंबर से सम्पर्क कर सहायता ले।

3.दिये Captcha कोड निचे लिखे।
4.emplyee को सलेक्ट करे।
5.लॉग इन करे।

StepB

लॉग इन करने के बाद दुबारा एक नया पेज खुलेगा

जिसमें आपको नए Passward बनाने हैं ध्यान  रहें Passward में फर्स्ट अक्षर कैपिटल हो। और Passward भूल से भी मिस न करे साहिल ।

1.टाइप में Self को सलेक्ट करे।
2.दुसरे कॉलम में आपके नए Passward लिखे और प्रथम शब्द कैपिटल अक्षर में लिखे।
3.वही passward दुबारा लिखें।
4.ऊपर दिए गये कोड निचे लिखें।
फिर लॉग इन कर दे।

नोट:-यहाँ नए बनाये हुए Passward हमेशा याद रखें।

अगर आप ये Passward भूल जाते हैं तो दुबारा लॉग इन नही कर पाओगे।

दुबारा Passward ट्रेजरी से ही जारी होंगे। जो DDO के पास ही आयेंगे यानी प्रक्रिया लम्बी व परेशान करने वाली हैं । इसलिए फायदा इसी में हैं की आप ये Passward हमेशा याद रखे या डायरी में लिख ले।

लगातार अपडेट के लिए एजुकेशन न्यूज़ ग्रूप -राजस्थान फेसबुक पेज को फ़ोल्लोव करे

StepC

यहाँ क्लिक करके दिए गये प्रथम निर्देशो को फ़ोल्लोव करे। लेकिन इस बार passward में नये बनाये हुए passward लिखे।
Pay Manager Click here

ध्यान रहे ये हमारी निजी सेवा हैं आपको अगर किसी प्रकार की समस्या आती हैं तो हमारी कोई जिम्मेदारी नही हैं   अपने विवेक का प्रयोग करते हुए ही जानकारी प्राप्त करे -साहिल सैन।

यहाँ लॉग इन करने के बाद एक नया पेज खुलेगा

यहाँ Emplyee Corner पर क्लीक करे।
Pay Slip में जाकर अपनी वेतन डिटेल वार्षिक या महीने वाईज प्रात करे साहिल ।
अगर किसी भी की परेशानी आती हैं Pay Manager की साईट पर दिए गये हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करे।
👬📚एज्युकेशन न्यूज़ ग्रुप📚👭