SI पर ऑनलाइन लोन लेने की प्रोसेस

SI पर ऑनलाइन लोन लेने की प्रोसेस 
si का ऑनलाइन लोन लेने कि प्रक्रिया ⤵
सर्वप्रथम अपनी SSO ID को लॉगिन करें।।  SIPF पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नई स्क्रीन ओपन होगो।इसमेउपेट बाई तरफ MENU के विकल्प में TRANSTION पर क्लिकल करने पर आपको SI LOAN का विकल्प देखाई देगा।इस पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नई स्क्रीन दिखाई देगी।जिसमे Eligible loan amount दिखाई देगी।इस राशि के बराबर या इससे कम राशि आप loan amount में भरें और submit कर दें।।सबमिट करने के बाद यह ऑनलाइन फॉर्म आपके DDO के पास चला जाएगा।वहां से इसका प्रिंट लेकर आगे फारवर्ड या वेरीफाई कर दें।फारवर्ड या वेरीफाई करने पर यह ऑनलाइन SI BILL SIPF आफिस चला जाएगा।अब आप ऑनलाइन SI LOAN का प्रिंट लेकर DDO से हतशाक्षर करवाकर और कर्मचारी की SI पासबुक SIPF आफिस में जमा करवा दें।5 से 7 दिन के अंदर आपके SI LOAN के आर्डर जारी कर दोए जाएंगें।ये आर्डर आप SIPF आफिस से पप्राप्त करें।
*नोट आपके ऑनलाइन SIPF पोर्टल पर दिखाई जाने वाली एलिजिबल अमाउंट से भी अधिक राशि का लोन SIPF आफिस के द्वारा भी स्वीकृत किया जा सकता है।*
http://eduexperta2z.blogspot.in
*एज्युकेशन एक्सपर्ट गुरू *
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे ब्लॉग को सबस्क्राइब करे
शैक्षिक समस्याओं के समाधान हेतु हमे कॉमेंट बॉक्स मे अपनी समस्या लिखे !